28.4 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान में 105 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

Newsलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान में 105 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

कोटा (राजस्थान), 16 जून (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कोटा में 105 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

इस संबंध में जारी एक बयान के अनुसार, सुल्तानपुर क्षेत्र के बूढ़ादीत-बड़ौद में काली सिंध नदी पर एक ऊंचे पुल सहित इन परियोजनाओं का उद्देश्य बुनियादी ढांचे का विस्तार, संपर्क में सुधार करना और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित स्थानीय लोगों को राहत प्रदान करना है।

उद्घाटन किए गए कार्यों में पुल, सीमेंट से निर्मित सड़कें, कक्षाएं और स्थानीय विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीण बुनियादी ढांचा शामिल हैं।

संसद में कोटा-बूंदी का प्रतिनिधित्व करने वाले ओम बिरला ने कार्यक्रम में इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार ने क्षेत्र में हाल में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 3,000 घरों को मंजूरी दी है।

बिरला ने कहा, ‘‘मैंने इन परिवारों का दर्द देखा है और हमने उनके टूटे सपनों को फिर से बनाने का संकल्प लिया है। यह पहली बार है कि किसी प्राकृतिक आपदा के बाद केंद्र सरकार ने अपने नियमों में बदलाव किया है और मानवीय आधार पर यह फैसला लिया है।’’

उन्होंने कहा कि शेष वंचित परिवारों की सूची तैयार की जा रही है।

भाषा

सुरभि रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles