30.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

बिहार के बक्सर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

Newsबिहार के बक्सर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

बक्सर (बिहार), 16 जून (भाषा) बिहार के बक्सर जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना आज दोपहर में मुफस्सिल इलाके में हुई। मुफस्सिल के थाना प्रभारी (एसएचओ) शंभू भगत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘सोमवार दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कुछ घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गए।’’

हालांकि, उन्होंने घायलों की संख्या बताने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में राज्य के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात से जुड़ी घटनाओं में 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। बिजली गिरने और वज्रपात से फसलों और घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा था। अप्रैल में सबसे ज्यादा 23 लोगों की मौत नालंदा जिले में हुई थी।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles