28.4 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में लोग आप को वोट देंगे: मनीष सिसोदिया

Newsलुधियाना पश्चिम उपचुनाव में लोग आप को वोट देंगे: मनीष सिसोदिया

लुधियाना, 16 जून (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दावा किया कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा माहौल से साफ संकेत मिलता है कि लोग विकास चाहते हैं और एक बार फिर उनकी पार्टी पर भरोसा जताएंगे।

आप की ओर से जारी बयान के अनुसार लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन सिसोदिया ने लुधियाना के आर्थिक और औद्योगिक महत्व पर प्रकाश डाला।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लुधियाना को पंजाब की आर्थिक राजधानी माना जाता है और इसे अक्सर ‘‘पंजाब का मैनचेस्टर’’ कहा जाता है।

लुधियाना के उद्योगों ने हमेशा पंजाब की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आप सरकार नयी औद्योगिक नीतियों, बेहतर बुनियादी ढांचे और व्यवसायों तथा उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशासनिक सुगमता के माध्यम से उद्योग-अनुकूल माहौल को बढ़ावा दे रही है।

उन्होंने कहा कि आप सरकार का लक्ष्य सिर्फ लुधियाना ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब को उद्योग, शिक्षा और रोजगार के केंद्र के रूप में विकसित करना है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान से लेकर आप कार्यकर्ताओं तक, हर कोई पंजाब के उज्ज्वल भविष्य के लिए ईमानदारी और समर्पण के साथ काम कर रहा है।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles