24.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट: गहलोत

Newsराजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट: गहलोत

जयपुर, 26 मई (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को आरोप लगाया कि राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा कि आज राजस्थान में कानून-व्यवस्था चौपट हो चुकी है और हर जिले से कानून-व्यवस्था से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन ऐसा लगता है राज्य सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “राजस्थान को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। आखिर कब तक सहेगा राजस्थान?”

उन्होंने लिखा,’राजस्थान में जेल से मुख्यमंत्री जी को जान से मारने तक की धमकी फोन कॉल से दी जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जेल में मोबाइल फोन मिलना और रेस्तरां से खाना मंगाने की खबरें आती रही हैं।”

गहलोत के अनुसार कि भाजपा सरकार के राज में ये नए-नए तरह की वारदात देखने, सुनने को मिल रही हैं।

भाषा पृथ्वी

नोमान

नोमान

See also  Visit Health Co-Founder Chetan Anand Recognized in Avendus-Hurun India U30 - List as One of the Nation’s Most Seasoned Healthcare Leaders Under 30

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles