27.9 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोकने का श्रेय लेने का ट्रंप के पास कोई आधार नहीं :अमेरिकी सांसद

Newsभारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोकने का श्रेय लेने का ट्रंप के पास कोई आधार नहीं :अमेरिकी सांसद

मुंबई, 26 मई (भाषा) अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोकने का श्रेय लेने का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास कोई आधार नहीं है। अमेरिकी सांसद ने साथ ही ट्रंप पर इस परिस्थिति से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

यहां मुंबई मराठी पत्रकार संघ में एक कार्यक्रम में श्री थानेदार ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करके जवाब देना स्वाभाविक था और अमेरिका ने निश्चित रूप से नयी दिल्ली की स्थिति को स्वीकार किया।

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान अपने मुद्दों को सुलझाने में सक्षम हैं, न तो भारत और न ही पाकिस्तान ने अमेरिका को मध्यस्थता के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि ट्रंप द्वारा की गई घोषणा का कोई आधार था। वह केवल इससे लाभ उठाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने यह घोषणा की।’’

थानेदार ने कहा, ‘‘अमेरिका की इसमें (संघर्ष को रोकने में) कोई भूमिका नहीं थी। भारत ने भी ऐसी किसी बात से इनकार किया है। ट्रंप का इसका श्रेय लेने का कोई आधार नहीं है।’’

भाषा शोभना वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles