24.7 C
Jaipur
Friday, September 5, 2025

“कानपुर-सागर हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल”

News"कानपुर-सागर हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल"

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश), 17 जून (भाषा) कानपुर-सागर राजमार्ग पर मंगलवार की सुबह एक ट्रक ने खड़े हुए दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी, जिसमें 38 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि डीसीएम ट्रक (यूपी 32 केएन 8538) कानपुर से महोबा की ओर तेज गति से जा रहा था, तभी सुबह करीब साढ़े छह बजे उस पर से चालक का नियंत्रण खो गया और इस ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े दूसरे ट्रक (डब्ल्यूबी 23एफ 362) को टक्कर मार दी।

सिंह ने बताया कि हादसे में महमूदाबाद के गंगापुरवा गांव के चालक राजमल की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

सिंह ने बताया कि हादसे में हेल्पर सीतापुर के 30 वर्षीय नागेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों को सड़क से हटाने के बाद यातायात बहाल हो गया ।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles