29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

“डीयू ने स्नातक दाखिले के लिए CSAS पोर्टल शुरू किया, दो चरणों में होगी प्रक्रिया”

News"डीयू ने स्नातक दाखिले के लिए CSAS पोर्टल शुरू किया, दो चरणों में होगी प्रक्रिया"

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय ने मंगलवार को स्नातक पाठ्यक्रमों में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू करते हुए अपना ‘कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस)’ पोर्टल शुरु किया।

विश्वविद्यालय की ‘डीन’ (अकादमिक) हनीत गांधी ने प्रेसवार्ता में बताया कि अब विद्यार्थी सीएसएएस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘विश्वविद्यालय के 69 कॉलेजों में कुल 71,624 सीट पर 79 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश दिया जाएगा।’’

गांधी ने कहा कि करियर उन्मुख शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय ने ‘इनोवेटिव स्किल-बेस्ड कोर्सेज सेंटर (सीआईएसबीसी)’ के तहत कौशल आधारित कई पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश शुरू किये हैं।

इन पाठ्यक्रमों में ‘एसी-रेफ्रिजरेटर’ मरम्मत, ‘एनीमेशन’ और ‘मोशन ग्राफिक्स’, बेकरी तथा हलवाई का काम शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के अंकों के आधार पर होगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि इस वर्ष दो नये स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं जिनमें ‘एमए (स्नातोकोत्तर) टूरिज्म मैनेजमेंट’ (50 सीट) और एमए (स्नातोकोत्तर) हिंदी पत्रकारिता शामिल है।

स्नातक दाखिला प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी। मंगलवार को शुरु हो रहे पहले चरण में विद्यार्थियों को अपने व्यक्तिगत विवरण, कक्षा 12वीं के अंक और सीयूईटी आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी।

दूसरा चरण सीयूईटी परिणाम घोषित होने के बाद शुरू होगा, जिसमें विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम और कॉलेज की प्राथमिकता भर सकेंगे।

इसके बाद विश्वविद्यालय अनुमानित रैंक जारी करेगा ताकि विद्यार्थी अपने संभावित स्थान का अंदाजा लगा सकें। अंतिम सीट आवंटन पाठ्यक्रम-विशिष्ट मेधा और सीट की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।

See also  कर्नाटक संघों द्वारा की गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल, सामान्य जनजीवन प्रभावित नहीं

भाषा राखी राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles