28.2 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

तृणमूल कांग्रेस ने दिवंगत विधायक की बेटी अलीफा अहमद को कालीगंज उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया

Newsतृणमूल कांग्रेस ने दिवंगत विधायक की बेटी अलीफा अहमद को कालीगंज उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया

कालीगंज, 27 मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट पर 19 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को अलीफा अहमद को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

अलीफा अहमद तृणमूल कांग्रेस के दिवंगत विधायक नसीरुद्दीन अहमद की बेटी हैं, जिनका इस वर्ष फरवरी में निधन हो जाने के कारण यह उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था।

पार्टी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एआईटीसी, माननीय अध्यक्ष ममता बनर्जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में, हम 19 जून, 2025 को होने वाले आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा करते हुए प्रसन्न हैं। कालीगंज की उम्मीदवार अलीफा अहमद हैं।’’

मतदाता सूची में हालिया संशोधन के बाद, कालीगंज विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2.5 लाख पंजीकृत मतदाता हैं।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles