27.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

ओडिशा: अतिसार के प्रकोप के बीच भुवनेश्वर, जाजपुर, कटक में भोजनालयों पर छापे मारे गए

Newsओडिशा: अतिसार के प्रकोप के बीच भुवनेश्वर, जाजपुर, कटक में भोजनालयों पर छापे मारे गए

भुवनेश्वर, 17 जून (भाषा) ओडिशा के कुछ हिस्सों में अतिसार के बढ़ते प्रकोप के बीच स्वच्छता के मानक का आकलन करने के लिए मंगलवार को भुवनेश्वर, जाजपुर और कटक के कई रेस्तरां में छापेमारी की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि नौ जून को जाजपुर में अतिसार के पहले मामले का पता चला था और जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 200 से अधिक मरीज अब भी उपचाराधीन हैं।

दर्पण के तहसीलदार मानस त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम ने जाजपुर के बरचना कस्बे में भोजनालयों, मिठाई की दुकानों और होटल पर छापे मारे।

उन्होंने बताया, ‘‘हम भोजनालयों में परोसे जाने वाले भोजन की स्वच्छता और गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं, अगर बासी भोजन पाया गया तो संबंधित मालिक को चेतावनी जारी की जाएगी। इसके बाद भी अगर वे गंदा या बासी भोजन परोसना जारी रखते हैं तो हम उनकी दुकान सील कर देंगे।’’

बारी, धर्मशाला, व्यासनगर और बिंझारपुर ब्लॉकों में स्थानीय प्रशासन ने पहले ही अस्थायी अवधि के लिए होटल, भोजनालय, फास्ट-फूड स्टॉल, मांस की दुकानें और पानी पैक करने क इकाइयों को बंद कर दिया है।

कटक और भुवनेश्वर के कुछ इलाकों में अतिसार के मामले पाए जाने के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने भी छापेमारी शुरू कर दी है।

यहां एक अधिकारी ने बताया कि भुवनेश्वर नगर निगम की टीम ने कलिंग विहार और डेल्टा स्क्वायर इलाकों में स्थित भोजनालयों पर छापेमारी की और उन्होंने जांच के लिए खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए, जिसके बाद खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता नहीं बनाए रखने पर कुछ रेस्तरां मालिकों के खिलाफ जुर्माने की भी कार्रवाई की गई।

See also  पाकिस्तानः विदेश से पढ़ाई पूरी कर लौटी महिला की चिकित्सक की 'झूठी शान के नाम पर'' हत्या

उन्होंने बताया कि स्टेशन बाजार में घटिया पानी और गुणवत्ताविहीन भोजन परोसे जाने पर कटक नगर निगम (सीएमसी) ने दो होटलों को सील कर दिया।

कैपिटल अस्पताल के निदेशक रूपभानु मिश्रा ने बताया कि अतिसार के मरीजों के इलाज के लिए एक अलग वार्ड स्थापित किया गया है।

भाषा यासिर माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles