नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को काम पर जाते समय दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में द्वारका एक्सप्रेसवे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी और कुछ मीटर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना 13 जून को उस समय हुई जब मालवीय नगर में सातवीं बटालियन में तैनात कांस्टेबल करमवीर मोटरसाइकिल से थाने जा रहे थे।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया, ‘द्वारका एक्सप्रेसवे पर बिजवासन अंडरपास के पास विपिन नामक व्यक्ति द्वारा चलाए जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने करमवीर से आगे निकलने की कोशिश की और उसकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।’
गोयल ने बताया कि टक्कर के कारण कांस्टेबल मोटरसाइकिल से गिर गया और ट्रक उसे कुछ मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। कांस्टेबल को गंभीर चोटें आईं और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
डीसीपी ने बताया कि करमवीर की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक का पता लगा लिया है।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन