28.4 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Newsप्रश्नपत्र लीक कराने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

कौशांबी (उप्र), 17 जून (भाषा) जिले की मंझनपुर थाने की पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गिरोह के एक सदस्य को मंगलवार को गिरफ्तार किया।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान मऊ जिले के रहने वाले आयुष पांडे के तौर पर हुई है और उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पांडे प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक कर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है।

उनके मुताबिक, इस गिरोह का सरगना राजीव नारायण मिश्र उर्फ राहुल कुमार मिश्र को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

कुमार ने बताया कि पांडे को मंगलवार दोपहर लगभग 1:30 बजे मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा स्थित करवरिया शुगर मिल के पास से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (प्रयागराज जोन) ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

कुमार के अनुसार, पूछताछ में आयुष ने स्वीकार किया कि वह कई वर्षों से इस गिरोह से जुड़ा था और वह प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक कराने के बाद उसे बेचकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलता था।

भाषा सं राजेंद्र

रवि कांत नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles