27.9 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

मप्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो नाबालिग लड़कियों समेत चार की मौत

Newsमप्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो नाबालिग लड़कियों समेत चार की मौत

भोपाल, 17 जून (भाषा) मध्यप्रदेश में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो नाबालिग चचेरी बहनें भी शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पहली घटना सिंगरौली जिला मुख्यालय से तकरीबन 70 किलोमीटर दूर निवास पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत महुआंगांव में दोपहर करीब 1:30 बजे हुई।

निवास पुलिस चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह ने बताया कि आम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से वहां आम बिन रही महुआंगांव की चचेरी बहनों पूनम साहू (16) और अंशिका साहू (14) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

आकाशीय बिजली गिरने की दूसरी घटना भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र के इन्दुर्खी गांव में हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक खेत में काम करते समय अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 51 वर्षीय विद्याराम बाथम और 18 वर्षीय आशिक खान की जान चली गई और 55 वर्षीय सेवाराम गंभीर रूप से घायल हो गए।

बिजली गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रौन मे भर्ती कराया।

भाषा सं ब्रजेन्द्र सुरभि

सुरभि

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles