मुंबई, 27 मई (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के वित्तीय सेवा समूह सनलाम ने श्रीराम ग्रुप की संपत्ति प्रबंधक (एसेट मैनेजमेंट) शाखा में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 105 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
इस निवेश के साथ ही सनलाम ने भारतीय बाजार में प्रवेश किया।
सनलाम एक संपत्ति प्रबंधक है। चेन्नई स्थित इस विविध वित्तीय सेवा समूह के साथ इसकी दो दशक से अधिक पुरानी साझेदारी है।
बयान के अनुसार इस निवेश से सनलाम, श्रीराम क्रेडिट कंपनी के साथ श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) में सह-प्रवर्तक बन गई है। इससे सूचीबद्ध कंपनी में कुल प्रवर्तक हिस्सेदारी वर्तमान के 62.55 प्रतिशत से बढ़कर 71.17 प्रतिशत हो जाएगी।
इसमें कहा गया, सनलाम इमर्जिंग मार्केट्स (मॉरीशस) को तरजीही आवंटन में 38.89 लाख शेयर दिए गए।
श्रीराम एएमसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कार्तिक जैन ने कहा, ‘‘ मात्रात्मक और मौलिक विश्लेषण दोनों में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए, सनलाम श्रीराम एएमसी की निवेश प्रक्रियाओं की परिष्कृतता को बढ़ाएगी और सही ग्राहक वर्गों को प्रासंगिक निवेश समाधान प्रदान करने में मदद करेगी।’’
सनलाम इन्वेस्टमेंट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कार्ल रूथमैन ने कहा कि भारत, समूह के लिए एक रणनीतिक विकास बाजार है। यह साझेदारी विश्वास की दीर्घकालिक विरासत एवं प्रभावशाली निवेश बनाने के पारस्परिक दृष्टिकोण पर आधारित है।
श्रीराम एएमसी को इससे पहले 2022 में ‘मिशन1 इन्वेस्टमेंट एलएलसी’ से 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए वित्त पोषण प्राप्त हुआ था।
भाषा निहारिका
निहारिका