भुवनेश्वर, 27 मई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर 12 जून को आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। यहां एक मंत्री ने यह जानकारी दी।
उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें 27 जून को पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया।
नयी दिल्ली से सोमवार को लौटने के बाद परिदा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य को ओडिशा में भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।’’
उन्होंने कहा कि माझी चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली में थे, जिसके दौरान उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की और उन्हें अगले महीने ओडिशा में विशेष अवसरों पर आयोजित होने वाले समारोहों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
परिदा ने कहा, ‘‘ओडिशा के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री विचार कर सकते हैं और हम प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के जवाब का इंतजार कर रहे है। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हमेशा व्यस्त रहता है।’’
राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि माझी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ओडिशा में भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में शामिल होने और भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा देखने के लिए आमंत्रित किया है।
उन्होंने बताया कि भाजपा के प्रमुख राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।
राज्य में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 11 जून से 13 जून तक तीन दिवसीय भव्य समारोह की योजना बनाई है।
अधिकारियों ने बताया कि ब्लॉक स्तर से राज्य स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना है।
परिदा ने कहा कि ओडिशा की भाजपा सरकार उन लोगों को अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी जिन्होंने पार्टी को सत्ता में लाने के लिए वोट दिया।
हाल ही में नयी दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक के बाद राजग के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में शामिल हुईं उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बताया कि कैसे ‘डबल इंजन’ सरकार राज्य के विकास में मदद करती है और लोगों के जीवन को बेहतर बनाती है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश