26.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

कमजोर मांग से जस्ता की वायदा कीमतों में गिरावट

Newsकमजोर मांग से जस्ता की वायदा कीमतों में गिरावट

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) हाजिर मांग में नरमी के बीच वायदा कारोबार में जस्ता की कीमत मंगलवार को 0.56 प्रतिशत घटकर 256.20 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जस्ता के जून में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 1.45 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत घटकर 256.20 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसमें 2,416 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने बताया कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग के कारण प्रतिभागियों के अपने सौदों की कटान करने से मुख्यत: जस्ता कीमतों पर दबाव पड़ा।

भाषा निहारिका

निहारिका

See also  Inside Alex Becker’s Personal Brand - Why Less Is More

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles