26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

विश्व कप की तैयारी: भारतीय जूनियर हॉकी टीम चार देशों के टूर्नामेंट के लिए बर्लिन रवाना

Newsविश्व कप की तैयारी: भारतीय जूनियर हॉकी टीम चार देशों के टूर्नामेंट के लिए बर्लिन रवाना

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम 21 से 25 जून तक होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बुधवार को बर्लिन के लिए रवाना हुई। यह प्रतियोगिता इस साल के अंत में होने वाले विश्व कप की तैयारी का हिस्सा है।

कप्तान अराइजीत सिंह हुंडल के नेतृत्व में भारतीय टीम आज सुबह बेंगलुरु से रवाना हुई। आमिर अली टीम के उप कप्तान हैं। टीम 21 जून को मेजबान जर्मनी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

भारतीय टीम इसके बाद 22 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी और राउंड रोबिन चरण के अपने अंतिम मैच में स्पेन के खिलाफ खेलेगी। सभी मैच बर्लिन में होंगे।

टूर्नामेंट का समापन 25 जून को क्लासीफिकेशन मुकाबलों के साथ होगा जिसमें शीर्ष दो टीम खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी जबकि बाकी दो टीम तीसरे स्थान के प्ले ऑफ में खेलेंगी।

जर्मनी रवाना होने से पहले कप्तान हुंडल ने इस साल के अंत में होने वाले विश्व कप से पहले इस टूर्नामेंट के महत्व पर जोर दिया। विश्व कप 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में खेला जाएगा।

हॉकी इंडिया की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में हुंडल ने कहा, ‘‘एफआईएच जूनियर विश्व कप 2025 से पहले यह टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अब जब कुछ ही महीने बचे हैं तो यह हमारे लिए अपनी ताकत का आकलन करने, नए संयोजन आजमाने और सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने का एक बेहतरीन अवसर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ बेहतरीन हॉकी टीमों का सामना करेंगे जिससे हमें अपनी ताकत परखने और अलग-अलग रणनीतियां आजमाने का मौका मिलेगा।’’

See also  Glow & Lovely Launches 'Apni Roshni Baahar La', a Nationwide Movement to Empower Women to Lead, Influence and Shine

आमिर अली ने कहा, ‘‘इससे हमें नवंबर में होने वाले विश्व कप से पहले किसी भी कमी को पहचानने और उसे दूर करने में मदद मिलेगी।’’

भाषा सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles