25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

बाली के पास ज्वालामुखी विस्फोट, एअर इंडिया की उड़ान AI2145 दिल्ली लौटाई गई

Newsबाली के पास ज्वालामुखी विस्फोट, एअर इंडिया की उड़ान AI2145 दिल्ली लौटाई गई

( प्रादे 12 आमुख में सुधार के साथ रिपीट )

मुंबई, 18 जून (भाषा) इंडोनेशिया में बाली हवाई अड्डे के पास ज्वालामुखी विस्फोट के कारण एअर इंडिया का वह विमान बुधवार को बीच रास्ते से ही राष्ट्रीय राजधानी लौट आया जो दिल्ली से बाली जा रहा था। विमानन कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

एअर इंडिया ने बयान में कहा कि फ्लाइट सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतार ली गई और सभी यात्रियों को उतार दिया गया है।

एअर इंडिया ने कहा, ’18 जून को गंतव्य हवाई अड्डे बाली के पास ज्वालामुखी विस्फोट होने की जानकारी मिलने के कारण बाली जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान एआई2145 को सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली वापस लौटने की सलाह दी गई थी।’

एअर इंडिया ने कहा कि यात्रियों के होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है, साथ ही यात्रियों को उड़ान रद्द करने या किसी और उड़ान के लिए पूरा रिफंड देने की पेशकश की गई है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

मनीषा

See also  चलती ट्रेन से गिरकर झारखंड की युवती की मौत दुर्घटना नहीं, पति ने की हत्या: पुलिस

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles