25.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

हाजिर मांग के कारण ग्वारसीड वायदा कीमतों में तेजी

Newsहाजिर मांग के कारण ग्वारसीड वायदा कीमतों में तेजी

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बाद सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को ग्वारसीड की कीमत 11 रुपये की तेजी के साथ 5,133 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गई।

एनसीडीईएक्स में ग्वारसीड के जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 11 रुपये या 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,133 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गई। इसमें 52,065 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने तथा उत्पादक क्षेत्रों से मामूली आपूर्ति होने के कारण ग्वारसीड वायदा कीमतों में तेजी आई।

भाषा राजेश राजेश

राजेश

See also  Bisleri International Signs Letter of Agreement with St Joseph University for its Flagship Plastic Recycling Initiative, 'Bottles for Change'

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles