(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, 27 मई (भाषा) भारतीय मूल के दो सिंगापुरवासियों को विदेशी श्रमिकों की अवैध सभा आयोजित करने का आरोपी बनाया गया है।
चैनल ‘न्यूज एशिया’ की खबर के अनुसार रेबेका रुबिनी रविनथिरन (33) और वी डेरिक महेंद्रन (36) को विदेशी कर्मचारी रोजगार अधिनियम (ईएफएमए) के तहत अपराध के लिए उकसाने का आरोपी बनाया गया है।
श्रम मंत्रालय और पुलिस द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि रविनथिरन पर आरोप है कि उन्होंने अपने अधीन कार्यरत 15 विदेशी श्रमिकों को कंपनी से भुगतान की मांग को लेकर 24 अक्टूबर 2024 को दो निर्माण स्थलों के बाहर एकत्रित होने का निर्देश दिया था।
बयान के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए कोई इजाजत नहीं दी गयी थी।
बयान के मुताबिक महेंद्रन ने निर्माण स्थल पर जाकर अपराध में सहायता की ताकि ‘यह सुनिश्चित किया जा सके कि विदेशी श्रमिक अधिकारी के निर्देशों का पालन करें।’’
चैनल की रिपोर्ट के अनुसार रविनथिरन पर कुल 17 आरोप हैं, जबकि महेंद्रन पर 11 आरोप हैं।
ईएफएमए के तहत रविनथिरन पर लगाए गए प्रत्येक आरोप में कहा गया है कि उन्होंने विदेशी कर्मचारी को उनके वर्क परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए उकसाया।
महेंद्रन पर सार्वजनिक व्यवस्था अधिनियम के तहत दो और ईएफएमए के तहत नौ आरोप लगाये गये हैं। महेंद्रन पर आरोप है कि उन्होंने एक ही विषय पर दो निर्माण स्थलों पर सार्वजनिक सभाओं के आयोजन में रविनथिरन की मदद की।
मामले की अगली सुनवाई 24 जून को होगी।
भाषा राजकुमार अविनाश
अविनाश