31.8 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

देशभर में इलेक्ट्रिक सेडान बीएमडब्ल्यू आई7 का होगा एक शोरूम दाम

Newsदेशभर में इलेक्ट्रिक सेडान बीएमडब्ल्यू आई7 का होगा एक शोरूम दाम

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) बीएमडब्ल्यू इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक सेडान बीएमडब्ल्यू आई7 को पूरे देश में एक समान शोरूम कीमत पर बेचेगी। इसमें पंजीकरण शुल्क, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) और मुआवजा उपकर शामिल है। इसका मकसद सभी स्थानों पर ग्राहकों के लिए एक समान मूल्य सुनिश्चित करना है।

बीएमडब्ल्यू आई7 की मौजूदा शोरूम कीमत 2.05 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने कहा कि नई कीमत के तहत, ग्राहकों को बीएमडब्ल्यू आई7 के लिए पंजीकरण लागत नहीं देनी होगी, क्योंकि इसका खर्च बीएमडब्ल्यू इंडिया उठाएगी।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विक्रम पावाह ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पंजीकरण कर हर राज्य में अलग-अलग होते हैं। यहां तक ​​​​कि एक राज्य में यह समय-समय पर बदलता रहता है, जिससे संभावित ग्राहकों के बीच अनिश्चितता पैदा होती है। इसे दूर करने के लिए, हम यह एक समान कीमत की पेशकश कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि चाहे ग्राहक कर्नाटक में हो या महाराष्ट्र में या किसी अन्य राज्य में, पंजीकरण कर में अंतर के बावजूद, ‘‘सभी को एक ही कीमत मिलेगी। भले ही कर में बदलाव हो… इसे पूरा किया जाएगा।’’

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने कहा कि कंपनी पंजीकरण शुल्क और जीएसटी की लागत वहन करेगी, जिसमें लागू होने वाले क्षतिपूर्ति उपकर भी शामिल हैं।

पावाह ने कहा, ‘‘ग्राहक को केवल बीमा, टीसीएस और अन्य स्थानीय कर उपकर का भुगतान करना होगा।’’

उन्होंने कहा कि इस कदम के पीछे का विचार ‘‘हमारे ग्राहकों के लिए इसे सरल बनाता है, भले ही राज्यों में पंजीकरण कर कुछ भी हो… हमारा ध्यान अतिरिक्त लाभ के साथ इलेक्ट्रिक परिवहन की स्वीकार्यता को प्रोत्साहन देना है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles