25.8 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

जौनपुर में बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Newsजौनपुर में बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर (उप्र) 27 मई (भाषा) जौनपुर जिले के बदलापुर थानाक्षेत्र में एक महिला की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गयी जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार शाम बदलापुर थाना क्षेत्र के देवापट्टी गांव में यह घटना हुई।

उन्होंने बताया कि देवापट्टी के रामजतन कनौजिया ने थाने में तहरीर दी कि वह जयभारत मिश्रा के यहां कार्य करते हैं जिसने (जयभारत मिश्रा) ने किसी बात पर अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से उनकी पत्नी फूलपत्ती (65) को गोली मार दी।

अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि उसने रामजतन की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी जयभारत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles