28.6 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

धनखड़ ने नेत्र रोग विशेषज्ञ एम एल राजा को ‘राधाकृष्णन पीठ’ के लिए नामित किया

Newsधनखड़ ने नेत्र रोग विशेषज्ञ एम एल राजा को ‘राधाकृष्णन पीठ’ के लिए नामित किया

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को नेत्र रोग विशेषज्ञ एम एल राजा को ‘डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पीठ’ के लिए नामित किया।

भारत में संसदीय लोकतंत्र के विभिन्न पहलुओं पर शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2009 में राज्यसभा द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पीठ की स्थापना की गई थी।

धनखड़ ने यहां एक कार्यक्रम में राजा को एक वर्ष के लिए नामित किए जाने की घोषणा की।

इस पीठ की शुरुआत देश के प्रथम उपराष्ट्रपति के नाम पर की गई थी।

धनखड़ ने कहा कि राजा एक नेत्र रोग विशेषज्ञ, पुरालेखवेत्ता, पुरातत्वविद् और इतिहासकार के रूप में असाधारण बहु-विषयक विशेषज्ञता रखते हैं तथा वह वर्तमान में ‘अविनाश’ (अकादमी ऑन वाइब्रेंट नेशनल आर्ट्स एंड साइंटिफिक हेरिटेज) और ‘रिच’ (रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ क्रोनोलॉजी एंड हिस्ट्री) के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

भाषा हक

हक नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles