डिंडीगुल (तमिलनाडु), 18 जून (भाषा) डिंडीगुल जिले के ओड्डनचैथिरम में बुधवार को दो बच्चियां और दो महिलाएं अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 45 और 65 वर्षीय दो महिलाएं जबकि पांच और सात वर्ष की दो लड़कियां अपने घर के अंदर फंदे से लटकी पाई गईं।
पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार पुलिस को संदेह है कि यह मामला आत्महत्या का है।
पुलिस ने बताया कि परिवार के किसी अन्य सदस्य से जुड़ा कोई मामला इस संदिग्ध आत्महत्या का कारण हो सकता है, लेकिन मामले को सुलझाने के लिए विभिन्न बिंदुओं से जांच की जा रही है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश