31.8 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

“दिल्ली पुलिस ने फर्जी डिग्री रैकेट का किया पर्दाफाश, एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार”

Fast News"दिल्ली पुलिस ने फर्जी डिग्री रैकेट का किया पर्दाफाश, एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार"

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ फर्जी शैक्षणिक डिग्री दिलाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से कई जाली डिग्री प्रमाणपत्र बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने गुरुग्राम के एक आईटी कर्मचारी को उसकी स्नातक डिग्री पुन: जारी करने का झांसा देकर उससे कथित तौर पर 1.55 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पीड़ित एक संविदा कर्मचारी था और वह स्थायी पद पाने की कोशिश कर रहा था। उसके पास एक कॉलेज का अंकपत्र था लेकिन उसकी कंपनी ने उसकी औपचारिक डिग्री की प्रति मांगी थी जो उसके पास नहीं थी।’’

एक कर्मचारी द्वारा बताए जाने पर उसने कपिल जाखड़ (34) से संपर्क किया, जिसने दावा किया कि वह उसे डिग्री हासिल करने में मदद कर सकता है। जाखड़ ने शुरुआत में करीब 30,000 रुपये मांगे लेकिन धीरे-धीरे पीड़ित से कई बार में 1.55 लाख रुपये ले लिए।

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी ने बिना हस्ताक्षर वाली बीए की डिग्री भेज दी जिसे पीड़ित के नियोक्ता ने अमान्य पाया। इसके बाद संपर्क करने पर जाखड़ ने जवाब देना बंद कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी और जाखड़ को हरियाणा के भिवानी में उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ के बाद पुलिस उसकी साथी 33 वर्षीय दामिनी शर्मा तक पहुंची, जिसे दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शर्मा के मोबाइल फोन में डिजीटल रूप में मौजूद सैकड़ों फर्जी डिग्री बरामद कीं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘हमने दोनों के पास से चार मोबाइल फोन और सात सिम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी एक गिरोह का संचालन कर रहे थे जिसमें वे विभिन्न विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्री बनाते थे।’’

अधिकारी ने बताया कि वे इन डिग्रियों को बड़ी रकम के बदले में भोले-भाले पीड़ितों को बेच रहे थे। उन्होंने बताया कि और पीड़ितों तथा फर्जी दस्तावेज गिरोह के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

भाषा

गोला नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles