28.6 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

बाल विवाह, बहुविवाह और दहेज प्रथा की कुरीतियों पर प्रहार है सामूहिक विवाह योजना : मुख्यमंत्री योगी

Newsबाल विवाह, बहुविवाह और दहेज प्रथा की कुरीतियों पर प्रहार है सामूहिक विवाह योजना : मुख्यमंत्री योगी

गोरखपुर (उप्र), 27 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए और कहा कि सामूहिक विवाह योजना बाल विवाह, बहु विवाह और दहेज प्रथा की कुरीतियों पर करारा प्रहार है।

यहां जारी एक अधिकारिक बयान के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब अच्छी सरकार होती है तो वह विकास और गरीब कल्याण के कार्यक्रमों को तेजी से आगे बढ़ाते हुए समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है।

मुख्यमंत्री हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) के परिसर में 1200 जोड़ों के ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह’’ में बोल रहे थे।

उप्र सरकार ने सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा आर्थिक सहायता राशि 51 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गयी है। बढ़ी हुई धनराशि के साथ आज यह पहला आयोजन था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तविक सरकार वही है जो जनता के घर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान निकाल सके।

‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का ही एक अभियान है। यह कार्यक्रम ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना’’ की अगली कड़ी है। यह बाल विवाह, बहुविवाह और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों पर भी प्रहार है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में सरकार द्वारा निर्धनों की पीड़ा को समाप्त करने के लिए बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई के लिए ‘‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’’ चलायी गयी, जो आज भी सफलतापूर्वक चल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘कन्या सुमंगला योजना’’ में शिक्षा के लिए उचित व्यवस्था के बाद बेटी की शादी के लिए सरकार द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ चलायी गयी। उन्होंने कहा कि आज गरीब अभिभावक को बेटी के विवाह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के तहत सरकार गरीब कन्या का विवाह कराने का भी कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विवाह अनुदान की धनराशि को एक अप्रैल 2025 से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है। इसमें 60 हजार रुपये बेटी के खाते में जमा होंगे, शेष धनराशि गृहस्थी के सामान, कन्या के जेवर और भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं में व्यय किया जायेगा।

योगी ने कहा कि किसी एक शादी में उनके लिए समय निकाल पाना मुश्किल होता है, लेकिन आज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए वह लखनऊ के सारे कार्यक्रम छोड़कर यहां मौजूद हैं।

समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित इस समारोह में 1200 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। नवयुगलों में हिंदू एवं मुस्लिम दोनों शामिल थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय और मंगलमय जीवन की कामना की।

इस अवसर पर उन्होंने मंच से 11 नवयुगलों को उपहार-शगुन किट भेंट किये।

भाषा आनन्द सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles