22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

श्रीराम फाइनेंस ने सावधि जमा पर ब्याज दरें संशोधित की

Newsश्रीराम फाइनेंस ने सावधि जमा पर ब्याज दरें संशोधित की

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में शामिल श्रीराम समूह की प्रमुख कंपनी श्रीराम फाइनेंस लि. 26 जून से सावधि जमा पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

संशोधित ब्याज दर के तहत, वरिष्ठ नागरिकों (जमा या नवीनीकरण के समय 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के) को प्रति वर्ष 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज मिलेगा, जबकि महिला जमाकर्ताओं को सावधि जमा पर प्रति वर्ष 0.05 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।

श्रीराम फाइनेंस ने बुधवार को बयान में कहा कि 12 महीने की जमा के लिए ब्याज दर को कम कर 7.35 प्रतिशत किया जाएगा जो अभी 7.65 प्रतिशत है। वहीं 15 महीने की अवधि के लिए डिजिटल माध्यम से किए गए जमा पर ब्याज 7.50 प्रतिशत मिलेगा जो अभी 7.90 प्रतिशत है।

अठारह महीने की जमा पर ब्याज दर को मौजूदा 7.80 प्रतिशत से घटाकर 7.40 प्रतिशत और 24 महीने के लिए मौजूदा 7.90 प्रतिशत से संशोधित कर 7.50 प्रतिशत कर दिया जाएगा।

बयान के अनुसार, 36, 50 और 60 महीने की अवधि वाली मियादा जमाओं पर ब्याज दरें संशोधित कर आठ-आठ प्रतिशत कर दी जाएंगी जो अभी 8.40 प्रतिशत हैं।

श्रीराम फाइनेंस ने कहा कि ‘फिक्स्ड इन्वेस्टमेंट प्लान’ (एफआईपी) पर ब्याज दर भी 26 जून, 2025 से संशोधित की जाएंगी।

कंपनी की वर्तमान में पूरे भारत में 3,220 शाखाएं हैं और इसके कर्मचारियों की संख्या 79,872 है।

भाषा रमण अनुराग अजय

अजय

See also  लोकसभा में विपक्ष का एसआईआर पर हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles