25.5 C
Jaipur
Thursday, July 17, 2025

ममता बनर्जी ने तेजस्वी और उनकी पत्नी को दूसरे बच्चे के जन्म पर बधाई दी

Newsममता बनर्जी ने तेजस्वी और उनकी पत्नी को दूसरे बच्चे के जन्म पर बधाई दी

(फोटो सहित)

कोलकाता, 27 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री से अस्पताल में मुलाकात की, जहां दंपति के दूसरे बच्चे का जन्म हुआ। बनर्जी ने राजद नेता और उनकी पत्नी को बधाई दी।

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने इस अवसर पर राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनके पूरे परिवार को भी बधाई दी।

बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘तेजस्वी यादव और राजश्री यादव के घर एक सुंदर बेटे के आगमन की खुशी में शामिल होकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। मेरी ओर से उन्हें, लालू जी और पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद। आज उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई। मां और बच्चे दोनों को स्वस्थ देखकर बहुत प्रसन्नता हुई।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे कुछ समय से पता था कि राजश्री कोलकाता में हैं और तेजस्वी ने कल शाम मुझे बच्चे को लेकर सूचना दी थी। मैंने वादा किया था कि मैं उनसे मिलने आऊंगी और आज मैं गई। मेरे दिल में उनके लिए बहुत स्नेह है और उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद। यह नन्हा बच्चा परिवार के लिए सौभाग्य और आशा का अग्रदूत बने।’’

अस्पताल के बाहर मीडिया से बातचीत में बनर्जी ने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छी खबर है। लालू जी और राबड़ी जी यहां हैं और वे भी बहुत खुश हैं। मैं तेजस्वी के परिवार के लिए शांति और खुशहाली की कामना करती हूं। बिहार में चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। मेरी शुभकामनाएं तेजस्वी के साथ हैं।’’

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी और उनकी पत्नी को मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे का जन्म हुआ।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles