26.3 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

पाकिस्तान में बम विस्फोट से जाफर एक्सप्रेस की छह डिब्बे पटरी से उतरीं, ट्रेन परिचालन स्थगित

Newsपाकिस्तान में बम विस्फोट से जाफर एक्सप्रेस की छह डिब्बे पटरी से उतरीं, ट्रेन परिचालन स्थगित

पेशावर/इस्लामाबाद, 18 जून (भाषा) पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रेलवे पटरी के पास हुए एक बम विस्फोट की चपेट में आने से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे बुधवार को पटरी से उतर गए।

अधिकारियों ने बताया कि पेशावर से क्वेटा जा रही ट्रेन में हुए हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, इस मार्ग पर ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया है।

जाफर एक्सप्रेस को चार महीने के भीतर अब दूसरी बार निशाना बनाया गया।

यह विस्फोट बुधवार को सिंध प्रांत के जैकोबाबाद जिले में हुआ जो बलूचिस्तान प्रांत की सीमा पर स्थित है।

जैकोबाबाद में मवेशी बाजार के पास रेलवे पटरी के पास विस्फोट होने से जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए।

दुनिया टीवी के अनुसार, विस्फोट से तीन फुट गहरा गड्ढा हो गया और करीब छह फुट लंबी ट्रेन की पटरी क्षतिग्रस्त हो गई।

विस्फोट के बाद पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने इलाके की घेराबंदी कर दी।

प्राधिकारी यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि यह विस्फोट किस कारण हुआ।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे तक एक डिब्बो को पटरी पर चढ़ा दिया गया।

उन्होंने बताया कि राहत कार्यों की निगरानी के लिए अधिकारी और वरिष्ठ अधीनस्थ मौके पर मौजूद हैं। विस्फोट से क्षतिग्रस्त हुई पटरी की मरम्मत में काफी समय लग सकता है।

देर शाम तक किसी भी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली थी, हालांकि पुलिस सूत्रों ने बताया कि आमतौर पर सिंध प्रांत में आतंकवादी गतिविधियां जेय सिंध कौमी महाज या बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) द्वारा संचालित की जाती हैं।

इससे पहले मार्च में बलूचिस्तान के बोलन इलाके में क्वेटा से पेशावर जाते समय जाफर एक्सप्रेस पर हमला हुआ था।

भाषा यासिर माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles