26.7 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

महाराष्ट्र: चंद्रपुर में बाघ के हमले में दो लोगों की मौत

Newsमहाराष्ट्र: चंद्रपुर में बाघ के हमले में दो लोगों की मौत

चंद्रपुर, 27 मई (भाषा) पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में मंगलवार को बाघ के हमलों की दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चंद्रपुर जिले में इस महीने अब तक बाघ के हमलों में कुल 11 लोगों की जान जा चुकी है।

महाराष्ट्र के वन विकास निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली घटना चिचपल्ली वन क्षेत्र में घटी, जहां मुल तहसील के चिरोली गांव निवासी नंदा संजय माकलवार (45) सुबह के समय अपने पति और कुछ अन्य लोगों के साथ बांस की लकड़ियां इकट्ठा करने जंगल गई थीं, तभी एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी जान चली गई।

दूसरी घटना चिचपल्ली रेंज के अंतर्गत आने वाले इसी कंपार्टमेंट नंबर 524 में दोपहर के समय घटी, जहां मवेशियों को चराने के लिए गए कांटापेठ निवासी सुरेश सोपानकर (52) पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।

भाषा योगेश वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles