13.6 C
Jaipur
Thursday, December 11, 2025

उमर और फारूक अब्दुल्ला ने की वंदे भारत से श्रीनगर से कटरा तक यात्रा

Newsउमर और फारूक अब्दुल्ला ने की वंदे भारत से श्रीनगर से कटरा तक यात्रा

कटरा/जम्मू, 19 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को वंदे भारत ट्रेन से श्रीनगर से कटरा तक की यात्रा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कटरा पहुंचने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

श्रीनगर से कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन का हाल ही में उद्घाटन हुआ है।

अधिकारियों के मुताबिक नेकां प्रमुख और उनके सलाहकार नसीर असलम वानी के साथ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बृहस्पतिवार सुबह कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचे।

फारूक अब्दुल्ला ने 10 जून को श्रीनगर से कटरा तक ट्रेन से यात्रा की थी। तब उन्होंने कहा था कि वह यह देखकर अभिभूत हैं कि कश्मीर अंततः देश के रेल नेटवर्क से जुड़ गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह जून को अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान श्री माता वैष्णो देवी कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया था।

भाषा

रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles