22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

“सरकार का बड़ा कदम: तरल रूप में सोने के आयात पर अंकुश”

News"सरकार का बड़ा कदम: तरल रूप में सोने के आयात पर अंकुश"

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) सरकार ने देश के भीतर तरल रूप में सोने के अवैध प्रवाह को रोकने के मकसद से कुछ कोलाइडल बहुमूल्य धातुओं पर आयात अंकुश लगा दिया है।

कोलाइडल बहुमूल्य धातुएं तरल रूप में फैले सोने या चांदी के नैनो कणों के विलयन होते हैं।

उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ आयातक थाइलैंड जैसे देशों से आयात के लिए तरल रूप में स्वर्ण कणों का सहारा ले रहे थे।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘सीटीएच 2843 श्रेणी के तहत आने वाली वस्तुओं की आयात नीति को तत्काल प्रभाव से ‘मुक्त’ से संशोधित कर ‘अंकुश’ किया जाता है।’’

इस श्रेणी में आने वाले उत्पादों में कोलाइडल कीमती धातुएं, कीमती धातुओं के अकार्बनिक या कार्बनिक यौगिक शामिल हैं।

डीजीएफटी ने एक अलग अधिसूचना में कहा कि वजन के हिसाब से एक प्रतिशत से अधिक सोना-युक्त पैलेडियम, रोडियम और इरीडियम मिश्र धातु के आयात पर पाबंदी लगा दी गई है।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान सोने का आयात 3.82 प्रतिशत घटकर 5.64 अरब डॉलर रह गया।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

See also  KredX's TReDS Platform - DTX and SBI Forge Partnership to Boost Digital Supply Chain Financing in India

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles