राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय सतर्क
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के मद्देनज़र गृह मंत्रालय ने देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से फैलाए जा रहे देश विरोधी दुष्प्रचार पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सख्ती
गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों से कहा है कि वे फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें। अगर देश या विदेश से भारत विरोधी प्रचार किया जाता है, तो ऐसे अकाउंट्स को ब्लॉक किया जाएगा।
अफवाहों से निपटने के निर्देश
राज्यों से यह भी कहा गया है कि वे जनता में बिना वजह डर फैलने से रोकें और अफवाहों के प्रति लोगों को जागरूक करें। खासतौर से बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा और प्रशासनिक समन्वय को मजबूत बनाने पर ज़ोर दिया गया है।
रेलवे मंत्रालय ने भी दिखाई सख्ती

मिलिट्री ट्रेनों की जानकारी गोपनीय रखने के निर्देश
रेल मंत्रालय ने सभी रेलवे ज़ोन को चेताया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां मिलिट्री स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर सकती हैं।
रेलवे बोर्ड ने अपने मैसेज में कहा है कि रेलवे अधिकारियों को किसी भी अनाधिकारिक व्यक्ति को यह जानकारी नहीं देनी चाहिए। केवल मिल रेल स्टाफ (सैन्य शाखा) से ही इस विषय में संवाद किया जाए।
सुरक्षा उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
रेल मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर किसी अधिकारी ने यह गोपनीय जानकारी लीक की, तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा माना जाएगा। मंत्रालय ने यह एडवाइजरी 6 मई को उस समय जारी की थी, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे।
मिलकर बढ़ाएं सतर्कता
देश की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है। जनता से भी अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। सोशल मीडिया पर सोच-समझकर जानकारी साझा करें और देश की सुरक्षा में अपना योगदान दें।