27.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

एलेनबैरी गैसेज का आईपीओ 24 जून से खुलेगा, प्राइस बैंड ₹380–₹400 तय

Newsएलेनबैरी गैसेज का आईपीओ 24 जून से खुलेगा, प्राइस बैंड ₹380–₹400 तय

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज ने अपने 852 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 380-400 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, उसका यह आईपीओ 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। आईपीओ 400 करोड़ रुपये के नए शेयरों के निर्गम और 452.53 करोड़ रुपये के 1.13 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

आईपीओ से हासिल राशि में से कंपनी 210 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण भुगतान के लिए करेगी। 104.50 करोड़ रुपये का उपयोग पश्चिम बंगाल में उलुबेरिया-II संयंत्र में वायु पृथक्करण इकाई की स्थापना के लिए किया जाएगा। वहीं इसका एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किया जाएगा।

एलेनबैरी औद्योगिक गैस के साथ-साथ सिंथेटिक एयर, अग्निशमन गैस, मेडिकल ऑक्सीजन, तरल पेट्रोलियम गैस, वेल्डिंग मिश्रण और विशेष गैस बनाती है और उसकी आपूर्ति करती है। ये सभी विभिन्न उद्योगों की जरूरतों को पूरा करती हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय

See also  महाराष्ट्र: हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य को धमकाया गया, मामला दर्ज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles