नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष अजय महावर को पत्र लिखकर कहा है कि यदि समिति का कोई सदस्य व्यवधान उत्पन्न करने में संलिप्त पाया जाता है तो उसे बैठक से हटने के लिए कहा जा सकता है।
आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ नेताओं पर पीएसी की कार्यवाही में हस्तक्षेप करने के आरोप लगे हैं, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने यह बात कही है।
महावर ने गुप्ता को पत्र लिखकर 22 मई को समिति की प्रारंभिक बैठक के दौरान आप सदस्यों द्वारा कथित रूप से उत्पन्न किये गये व्यवधान पर चिंता जताई थी, जिसके जवाब में गुप्ता ने यह बात कही है।
महावर ने गुप्ता को लिखे अपने पत्र में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं पर जीएनसीटीडी (संशोधन) अधिनियम, 2021 के आलोक में भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट की जांच करने के समिति के अधिकार पर सवाल उठाने का आरोप लगाया था।
पीएसी के अध्यक्ष ने कार्यवाही जारी रखने से पहले विधि विभाग की राय भी मांगी।
महावर को जवाब देते हुए गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘यह भी निर्देश दिया जाता है कि यदि कोई सदस्य अध्यक्ष के निर्देशों का सम्मान नहीं करता है या उन पर ध्यान नहीं देता है तथा कार्यवाही में बाधा डालने और घोर अराजकता पैदा करने के उद्देश्य से हिंसक या विघटनकारी व्यवहार में लिप्त होता है, तो उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा। उसे समिति की बैठक में भाग लेने से रोका जा सकता है। ’’
भाषा रवि कांत रवि कांत दिलीप
दिलीप