24.8 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

दिल्ली ने राष्ट्रीय अंडर 20 फुटबॉल खिताब का बचाव किया

Newsदिल्ली ने राष्ट्रीय अंडर 20 फुटबॉल खिताब का बचाव किया

नारायणपुर (छत्तीसगढ़) 27 मई (भाषा) गत चैंपियन दिल्ली ने दो गोल से पिछड़ने के बाद पुरुष अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में मंगलवार को यहां वापसी करते हुए मिजोरम को अतिरिक्त समय में 4-2 से हराकर खिताब का बचाव किया। 

दिल्ली के स्थानापन्न खिलाड़ी लैशराम राहुल मीतेई दो गोल कर मैच के नायक बन कर उभरे। उन्होंने नियमित समय के आखिरी क्षणों (90+1 मिनट) और फिर 108वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलायी।

आर्य कश्यप (48वां) और प्रशान जाजो (110वां) ने दिल्ली के लिए अन्य दो गोल किए।

मेसक सी लालरिनघेटा (39वां) और पीसी पजावना (45+2वां) ने मध्यांतर तक मिजोरम को 2-0 की बढ़त दिला दी थी।

इस मुकाबले में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाये गये। मिजोरम ने आठ खिलाड़ियों के साथ मैच समाप्त किया, जबकि उस समय दिल्ली के पास मैदान में नौ खिलाड़ी थे।

दिल्ली ने 2024 सत्र के फाइनल में कर्नाटक को पेनल्टी शूटआउट में हराया था।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles