27 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

लालू प्रसाद ने राजद कार्यकर्ताओं से तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की

Newsलालू प्रसाद ने राजद कार्यकर्ताओं से तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की

पटना, 19 जून (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के बाद उनके बेटे तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना सुनिश्चित करने की बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की।

प्रसाद, पार्टी की राज्य परिषद को संबोधित कर रहे थे, जिसमें मंगनी लाल मंडल को आम सहमति से राजद की बिहार इकाई का प्रमुख चुने जाने की औपचारिक घोषणा की गई।

राजद प्रमुख ने कहा, ‘‘आपको यह सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहिए कि (विधानसभा) चुनाव में नीतीश कुमार और आरएसएस को बाहर कर दिया जाए। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनना चाहिए।’’

उनके साथ, तेजस्वी और पूर्व मुख्यमंत्री एवं उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी मौजूद थीं।

प्रसाद, स्वास्थ्य कारणों को लेकर अब कभी-कभार ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होते हैं।

हालांकि, अपने संक्षिप्त भाषण में वह चिरपरिचित अंदाज में नजर नहीं आए, लेकिन उन्होंने यह आरोप लगाया कि ‘‘आरएसएस के लोगों ने कर्पूरी ठाकुर को गाली दी और उनकी सरकार गिरा दी।’’

पूर्व मुख्यमंत्री और ओबीसी नेता ठाकुर को पिछले साल केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया था।

ठाकुर को प्रसाद और नीतीश, दोनों अपना मार्गदर्शक मानते हैं।

प्रसाद 1979 में ठाकुर के नेतृत्व वाली जनता पार्टी सरकार के गिरने की ओर इशारा कर रहे थे, जब भाजपा के पूर्ववर्ती संगठन जनसंघ से जुड़े सभी मंत्री सरकार से बाहर निकल गये थे।

राज्य परिषद में प्रसाद के समापन भाषण से पहले, तेजस्वी ने भाषण दिया, जिसमें उन्होंने ‘2005 से 2025, बहुत हुआ नीतीश’ नारा दिया।

तेजस्वी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘‘महागठबंधन की अगली सरकार बनाने’’ के लिए पूरी ताकत लगा देने की अपील की।

See also  Policybazaar for Business Introduces 'ClaimSetu': India’s First AI-led Claims insights & scoring engine for Group Health Insurance Claims

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोगों को बताएं कि हमारे सत्ता में रहने के 17 महीनों के दौरान रोजगार सृजन हुआ।’’

तेजस्वी उस समय उप मुख्यमंत्री थे, जब नीतीश नीत जद(यू) का राजद के साथ अल्पकालिक गठबंधन था।

वर्तमान में, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा, ‘‘महिलाओं के लिए हमारी योजनाओं, 100 प्रतिशत मूल निवास नीति और शराबबंदी कानून से बुरी तरह प्रभावित ताड़ी निकालने वालों को राहत दिये जाने के हमारे वादों के बारे में लोगों को बताएं। टिकट की चिंता किये बिना जमीन पर प्रयास करें और ‘गणेश परिक्रमा’ में शामिल न हों।’’

प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे का जिक्र करते हुए राजद नेता ने कहा, ‘‘कल जब वह सिवान में होंगे तो उन्हें अराजकता और भाई-भतीजावाद जैसे अपने पसंदीदा विषयों पर बोलने से पहले एक बार फिर से सोचना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह, एक वीवीआईपी इलाके में स्थित मेरे आवास के बाहर हुई गोलीबारी की घटना ने साबित कर दिया है कि राज्य में अब महा जंगल राज है। और शीर्ष नेताओं के इतने करीबी रिश्तेदारों को विभिन्न आयोगों, बोर्डों और अन्य राज्य निकायों में नियुक्त किया गया है कि राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) अब ‘राष्ट्रीय दामाद आयोग’ कहलाने का हकदार है।’’

मंत्री अशोक चौधरी के दामाद सायन कुणाल को ‘‘आरएसएस कोटे से’’ एक प्रभावशाली निकाय का सदस्य बनाये जाने संबंधी उनके (मंत्री के) बयान पर दुख व्यक्त करते हुए राजद नेता ने कहा, ‘‘अब इसमें कोई संदेह नहीं है कि जिस पार्टी का गठन दिवंगत सहयोगी शरद यादव ने किया था, उसे अब भाजपा ने हाईजैक कर लिया है।’’

See also  नेपाल में कार दुर्घटना में भारतीय नागरिक की मौत

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles