30.3 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

केरल तीर्थस्थल निकाय ने आरएसएस के ‘गणगीतम’ के गायन को लेकर मंदिर समिति को भंग किया

Newsकेरल तीर्थस्थल निकाय ने आरएसएस के 'गणगीतम' के गायन को लेकर मंदिर समिति को भंग किया

तिरुवनंतपुरम, 27 मई (भाषा) केरल के त्रावणकोर क्षेत्र में शीर्ष मंदिर निकाय त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने हाल में वहां आयोजित एक संगीत समारोह के दौरान आरएसएस के ‘गण गीतम’ (प्रार्थना गीत) के गायन के बाद एक मंदिर की सलाहकार समिति को भंग कर दिया।

यह कार्रवाई कोल्लम स्थित कोट्टुक्कल मंजिपुझा मंदिर की सलाहकार समिति के विरुद्ध की गई, जिसका प्रबंधन टीडीबी करता है।

टीडीबी की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि यह निर्णय मंदिर परिसर में ‘गणगीतम’ के गायन और राजनीतिक तथा सांप्रदायिक संगठनों के झंडे लगाने की जांच के बाद लिया गया है।

बोर्ड ने पाया कि सलाहकार समिति ने दोनों घटनाओं के संबंध में गंभीर चूक की थी।

इसमें कहा गया है कि मौजूदा आदेश में टीडीबी के नियंत्रण वाले मंदिरों और मंदिर परिसरों में राजनीतिक और सांप्रदायिक संगठनों के ध्वज-स्तंभ लगाने पर सख्ती से रोक लगाई गई है।

बयान में कहा गया है कि राजनीतिक या सांप्रदायिक संगठनों की विचारधारा के प्रचार के लिए मंदिर परिसर का उपयोग करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। बोर्ड ने चेतावनी दी कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोट्टुक्कल मंदिर में एक संगीत समारोह के दौरान आरएसएस के ‘गणगीतम’ के गायन से हाल ही में विवाद पैदा हो गया था और विपक्षी दल कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

यह गीत कथित तौर पर एक पेशेवर संगीत मंडली के सदस्यों ने मंदिर में वार्षिक उत्सव के एक भाग के रूप में आयोजित ‘गण मेला’ (संगीत समारोह) के दौरान प्रस्तुत किया था।

भाषा शोभना माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles