29.9 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

गाजा में फलस्तीनियों के सहायता आपूर्ति लेने जाने के दौरान इजराइली गोलीबारी की आवाज सुनी गई

Newsगाजा में फलस्तीनियों के सहायता आपूर्ति लेने जाने के दौरान इजराइली गोलीबारी की आवाज सुनी गई

मुवासी (गाजा पट्टी), 27 मई (एपी) दक्षिण गाजा में मंगलवार को फलस्तीनियों की भारी भीड़ एक नए खुले सहायता वितरण केंद्र तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी और इसी दौरान इजराइली टैंक और गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं।

‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक पत्रकार ने यह आवाजें सुनीं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब हताश लोगों ने केंद्र की बाड़ तोड़ दी तो वहां अराजकता फैल गई, जिससे कर्मचारियों को काम रोकना पड़ा।

इस बात की तत्काल कोई जानकारी नहीं है कि घटना में कोई घायल हुआ है या नहीं।

गोलीबारी को लेकर इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।

इजराइल की नाकेबंदी के कारण गाजा में करीब तीन महीने से सहायता आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी हुई थी, जिसके कारण फलस्तीनी लोगों को बेहद खराब हालात का सामना करना पड़ रहा है।

मंगलवार को, सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे इजराइली सैन्य लाइनों के बीच से होते हुए कई मील पैदल चलकर रफह के बाहरी इलाके में स्थापित नये सहायता वितरण केंद्र तक पहुंचे।

दोपहर में, केंद्र से कुछ दूरी पर मौजूद एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकार ने गोलीबारी और टैंक से गोला दागने की आवाज सुनी। जहां एक गोला गिरा था, वहां से धुआं उठता हुआ देखा जा सकता था।

एपी शफीक माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles