29.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

सर्वाइकल आर्थराइटिस सर्जरी के लिए मुंबई रवाना हुए नवीन पटनायक

Newsसर्वाइकल आर्थराइटिस सर्जरी के लिए मुंबई रवाना हुए नवीन पटनायक

भुवनेश्वर, 20 जून (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक शुक्रवार को मुंबई रवाना हो गए, जहां 22 जून को एक निजी अस्पताल में उनकी ‘सर्वाइकल आर्थराइटिस’ की सर्जरी होनी है।

सर्वाइकल आर्थराइटिस उम्रसंबंधी एक आम बीमारी है जो गर्दन की हड्डियों, डिस्क और जोड़ों पर असर डालती है।

उन्हें विदा करने के लिए यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में बीजद के वरिष्ठ नेता और पार्टी कार्यकर्ता एकत्र हुए।

उन्होंने पटनायक की सफल सर्जरी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

इससे पहले, सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पटनायक ने कहा, ‘‘जय जगन्नाथ। चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर मैं मुंबई में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में इस महीने की 22 तारीख को सवाईकल आर्थराइटिस के लिए सर्जरी कराऊंगा। मेरे निजी चिकित्सक डॉ. रमाकांत पांडा मुंबई में इसे समन्वित कर रहे हैं। भगवान जगन्नाथ की कृपा और ओडिशा के मेरे भाइयों व बहनों की दुआओं से आपकी सेवा करने के लिए जल्द ही लौटने का इंतजार कर रहा हूं।’’

पूर्व मंत्री निरंजन पुजारी ने कहा, ‘‘चूंकि ओडिशा के लोग उनसे (पटनायक) बहुत प्यार करते हैं और उनसे भावनात्मक जुड़ाव रखते हैं, इसलिए बड़ी संख्या में लोग उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए हवाई अड्डे पर एकत्र हुए हैं।’’

बीजद नेता प्रफुल्ल सामल ने कहा, ‘‘हम भगवान जगन्नाथ से उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं ताकि वह ओडिशा लौट सकें और भाजपा से लड़ने के लिए बीजद को पुनर्जीवित कर सकें और इसे राज्य में शीर्ष पार्टी बना सकें।’’

See also  ओडिशा : गंधमर्दन पहाड़ी से छत्तीसगढ़ के 17 पर्यटकों को बचाया गया

भाषा गोला शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles