24.3 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

“ओला समूह की एआई इकाई ‘कृत्रिम’ ने भारतसहायक मंच का अधिग्रहण किया”

News"ओला समूह की एआई इकाई ‘कृत्रिम’ ने भारतसहायक मंच का अधिग्रहण किया"

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) ओला समूह की कृत्रिम मेधा (एआई) इकाई ‘कृत्रिम’ ने प्रौद्योगिकी परामर्श कंपनी ‘समग्र’ से कृत्रिम मेधा मंच भारतसहायक का अधिग्रहण करने की घोषणा शुक्रवार को की।

इस सौदे के वित्तीय विवरण का हालांकि खुलासा नहीं किया गया है।

इस सौदे के तहत उसने समग्र के मुख्य एआई दल को भी अपने साथ शामिल कर लिया है।

इस एआई-सक्षम चैटबॉट ने महाकुंभ 2025 के लिए कुंभसह‘एआई’यक (कुंभसहायक) विकसित किया था, ताकि तीर्थयात्रियों को अनुष्ठानों, मार्गों, आवास एवं मुख्य आकर्षणों को लेकर चौबीसों घंटे मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके।

कृत्रिम के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘ भारतसहायक को कृत्रिम परिवेश में शामिल करने से उसकी पेशकशें व्यापक हो गई हैं। यह कदम एक ऐसा एआई बनाने की हमारी क्षमता को बढ़ाता है जो समावेशी, सहज और भारत की वास्तविकताओं से गहराई से जुड़ा हो।’’

बयान में कहा गया, ‘‘ इस अधिग्रहण से कृत्रिम का लक्ष्य अपने स्वयं के व्यापक भाषा मॉडल (एलएलएम) या कृत्रिम मेधा इंजन, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और ‘एजेंटिक’ मंच का लाभ उठाते हुए भारतसहायक का समूचे भारत में विस्तार करना है।’’

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles