23.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

मेघालय में लापता इंदौर निवासी दंपति की तलाश के लिए अभियान जारी

Newsमेघालय में लापता इंदौर निवासी दंपति की तलाश के लिए अभियान जारी

शिलांग, 27 मई (भाषा) मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में इंदौर निवासी लापता दंपति की तलाश में पुलिस और ग्रामीणों ने बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान शुरू किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम ने 23 मई को नोंग्रियाट स्थित एक ‘होमस्टे’ से बाहर निकले और बिना किसी गाइड के मावलखैत गांव चले गए।

अधिकारी ने बताया कि उनके मोबाइल फोन की आखिरी स्थिति मावलखैत गांव में पाई गई थी। ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ग्राम रक्षा दल और ग्रामीणों के अलावा 10-10 के समूहों में 50 से अधिक कर्मियों को लापता राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम का पता लगाने के लिए खोजी अभियान में लगाया गया है।’’

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दंपति द्वारा किराए पर लिया गया दोपहिया वाहन 23 मई को यहां से करीब 50 किलोमीटर दक्षिण में सोहरारिम गांव में लावारिस हालत में मिला था, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

दंपति ने जिन स्थानों का दौरा किया था उनकी पूरी तरह से ‘मैपिंग’ करने के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंपति ने एक पर्यटक गाइड के साथ नोंग्रियाट गांव में ‘लिविंग रूट्स ब्रिज’ का दौरा किया था और उन्होंने वहां रात बिताई थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूर्यास्त के बाद खोज और बचाव अभियान स्थगित कर दिया गया है, लेकिन बुधवार को और अधिक कर्मियों के साथ इसे फिर से शुरू किया जाएगा।

इस साल की शुरुआत में हंगरी निवासी एक पर्यटक ‘लिविंग रूट्स ब्रिज’ के लिए अपनी यात्रा शुरू करने के तुरंत बाद लापता हो गया था और 12 दिन बाद मृत पाया गया था।

See also  Yidu Tech's AI Agents Now Handle 20% of Hospital Tasks: Human-Machine Collaboration Model Showcased at Summer Davos

हालांकि, पुलिस ने उसकी मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी मौत गिरने के कारण हुई थी।

भाषा संतोष माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles