“गोंडा में युवक के साथ मारपीट कर सिर मुंडवाया, वीडियो वायरल, 11 पर केस दर्ज”

0
37

गोंडा (उप्र), 20 जून (भाषा) गोंडा में एक युवक के साथ मारपीट कर उसका सिर मुंडवाने और इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालने के मामले में पुलिस ने 11 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने कथित रूप से एक महिला से मिलने पहुंचे युवक को पकड़कर उसके साथ दुर्व्यवहार किया। पहले उसकी जमकर पिटाई की गई, फिर जबरन उसके सिर के बाल मुंडवा दिए गए और बाद में उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया।

नगर कोतवाल के अनुसार, युवक कोतवाली देहात क्षेत्र के इमिलिया मिश्र गांव का निवासी है और एक निजी बिजली कंपनी में कार्यरत है।

उसके परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, युवक का कई वर्षों से एक महिला से परिचय था। महिला के पति का चार वर्ष पूर्व निधन हो चुका है और वह अपने तीन बच्चों के साथ रहती है। महिला अक्सर उक्त युवक को घरेलू सामान आदि लाने के लिए बुलाती थी। बुधवार को भी उसने अपने मायके से कुछ सामान मंगवाने के लिए युवक को बुलाया था।

युवक जैसे ही बताए स्थान पर पहुंचा, तभी एक दर्जन से अधिक लोगों ने उसे घेर लिया और कथित रूप से उसे बेरहमी से पीटा। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए उसके बाल काट दिए गए और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया।

See also  ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा का ‘अखंडा 2’ से तेलुगु फिल्मों में पदार्पण

इस घटना की जानकारी बृहस्पतिवार को तब हुई, जब गांव के अन्य लोगों ने वह वीडियो देखा। युवक के परिजनों के अनुसार, घटना के बाद से वह लापता है।

नगर कोतवाल ने बताया कि कल शाम प्राप्त तहरीर के आधार पर मुख्तार और इबरार समेत कुल 11 नामजद लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी की अगुवाई में टीमें गठित कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।

भाषा सं जफर मनीषा नरेश

नरेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here