भुवनेश्वर, 27 मई (भाषा) ओडिशा पुलिस ने बोलांगीर जिले में एक पत्रकार पर कथित हमले के मुख्य आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, स्थानीय टीवी चैनल के रिपोर्टर बिजॉय प्रधान शनिवार को कुलथीपाली गांव में ‘गार्ड वॉल’ के निर्माण में कथित अनियमितताओं की रिपोर्टिंग करने गए थे, तभी आरोपियों ने कथित तौर पर उनका मोबाइल फोन, बूम माइक और अन्य उपकरण छीन लिए। आरोपियों ने उनके हाथ भी बांध दिए और ग्रामीणों के सामने उन पर हमला किया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी और ‘गार्ड वॉल’ के निर्माण में लगे ठेकेदार गजेंद्र दलाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को पुलिस ने घटना में कथित संलिप्तता के लिए तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था और एक नाबालिग को पकड़ा था।
बोलांगीर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिलाष जी ने बताया कि पुइंतला थाने में प्रधान की शिकायत और वीडियो साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
भाषा आशीष वैभव
वैभव