24.8 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

बलिया में अलग-अलग मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

Newsबलिया में अलग-अलग मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

बलिया (उप्र), 28 मई (भाषा) बलिया में पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कृपा शंकर ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को आधी रात के बाद जगन्नाथ तिराहा पर जांच के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भागने लगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी की तो अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और दो भाग निकले।

पकड़े गए बदमाश की पहचान रवि प्रकाश पांडे उर्फ रोहित पांडे के रूप में हुई है जिसका सदर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। दो फरार बदमाश आशुतोष यादव और आशु यादव को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

एक अन्य मामले में, एएसपी ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने बुधवार तड़के माल्देपुर तिराहा के पास जांच के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया लेकिन वे तेजी से माल्देपुर मोड़ से ग्रीन फील्ड की तरफ से भाग गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस के पीछा करने पर खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस दल पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के बांये पैर में गोली लग गई तथा एक बदमाश मौके से भाग निकला।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान मुकेश कुमार सिंह उर्फ अंशु सिंह उर्फ रुद्रा सिंह के रूप में हुई है, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके साथी रोहित वर्मा उर्फ सरल को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास के अलग-अलग मामले दर्ज हैं।

भाषा सं आनन्द सुरभि खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles