30.1 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

लिवरपूल विश्वविद्यालय 2026 तक बेंगलुरु में पहला विदेशी परिसर स्थापित करेगा

Newsलिवरपूल विश्वविद्यालय 2026 तक बेंगलुरु में पहला विदेशी परिसर स्थापित करेगा

बेंगलुरु, 28 मई (भाषा) ब्रिटेन के प्रतिष्ठित रसेल समूह से संबद्ध लिवरपूल विश्वविद्यालय ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 2026 तक बेंगलुरु में पहला विदेशी परिसर स्थापित करेगा।

लिवरपूल विश्वविद्यालय ने कहा कि यह घोषणा ‘‘दोनों देशों के बीच सहयोग’’ को प्रदर्शित करती है।

बयान में कहा गया, ‘‘बेंगलुरु में नया परिसर विश्वविद्यालय की शोध संस्कृति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त शैक्षणिक मानकों पर आधारित होगा। यह कर्नाटक के गतिशील नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के साथ साझेदारी को मजबूत करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में भी काम करेगा जो विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को भारत तथा ब्रिटेन दोनों में उभरती उद्योग आवश्यकताओं से जोड़ेगा।’’

विश्वविद्यालय के अनुसार, शुरुआत में व्यापार प्रबंधन, अकाउंटिंग और वित्तीय, कंप्यूटर विज्ञान, जैव चिकित्सा विज्ञान और गेम डिजाइन जैसे पाठ्यक्रम होंगे जो भारत में पहली बार ब्रिटेन के विश्वविद्यालय परिसर द्वारा पेश किए जाएंगे।

बाद के चरणों में व्यापक स्तर पर और भी पाठ्यक्रम जोड़े जाने की उम्मीद है।

कर्नाटक में विश्वविद्यालय के परिसर स्थापित करने के कदम का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘बेंगलुरू में अपना पहला विदेशी परिसर स्थापित करने का लिवरपूल विश्वविद्यालय का ज्ञान का वैश्विक गंतव्य बनने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। हम उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं और इस उद्यम को एक शानदार सफलता बनाने के लिए हरसंभव सहायता देने के लिए कटिबद्ध हैं।’’

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles