26.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

बिहार: अवध असम एक्सप्रेस के ट्रॉली से टकरा जाने से एक रेलकर्मी की मौत, तीन घायल

Newsबिहार: अवध असम एक्सप्रेस के ट्रॉली से टकरा जाने से एक रेलकर्मी की मौत, तीन घायल

पटना, 20 जून (भाषा) बिहार के सोनपुर रेल मंडल में शुक्रवार को अवध असम एक्सप्रेस के एक ट्रॉली से टकरा जाने से एक रेलकर्मी की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया, ‘‘यह घटना अपराह्न करीब एक बजे सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत सेमापुर स्टेशन के पास हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रेलवे के एक कर्मचारी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस कटिहार की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।’’

चंद्र के अनुसार, लगभग आधे घंटे बाद ट्रेन का परिचालन फिर शुरू हुआ, तब तक दुर्घटना स्थल को साफ कर दिया गया था तथा घायल श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।

चंद्र ने कहा, ‘‘इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि ट्रॉली उसी ट्रैक पर कैसे रही, जिस पर यात्री ट्रेन आई और उससे टकरा गई।’’

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

See also  Peer-Reviewed Study in Nature Scientific Reports Demonstrates Non-Invasive Fat Reduction Using Alma's Energy-Based Technology

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles