24.5 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को बंगाल का दौरा करेंगे; गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे

Newsप्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को बंगाल का दौरा करेंगे; गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे

कोलकाता, 28 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। इस दौरान वह एक गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे और अलीपुरद्वार जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने दी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सबसे पहले वह (मोदी) सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर अलीपुरद्वार में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को प्रधानमंत्री पटना के लिए रवाना होंगे। हम सभी उन्हें सुनने के लिए उत्साहित हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह उनका पहला दौरा होगा।’’

प्रदेश भाजपा के एक अन्य नेता ने बताया कि मोदी के सिक्किम से अपराह्न एक बजे के बाद पश्चिम बंगाल पहुंचने की उम्मीद है।

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री सरकारी समारोह के दौरान अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में शहर गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

सीजीडी परियोजना की लागत 1,010 करोड़ रुपये से ज़्यादा है और इसका लक्ष्य 2.5 लाख से ज़्यादा घरों तथा 100 से ज़्यादा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं उद्योगों को पीएनजी की आपूर्ति करना है। यह सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (एमडब्ल्यूपी) लक्ष्यों के अनुरूप स्थापित किए जाने वाले लगभग 19 सीएनजी स्टेशनों के ज़रिए वाहनों को सीएनजी भी प्रदान करेगी।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles