23.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

मॉरीशस पहुंचा स्टेल्थ फ्रिगेट आईएनएस तेग, 21 जून को जहाज पर होगा संयुक्त योग सत्र

Newsमॉरीशस पहुंचा स्टेल्थ फ्रिगेट आईएनएस तेग, 21 जून को जहाज पर होगा संयुक्त योग सत्र

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) भारत का स्टेल्थ फ्रिगेट ‘आईएनएस तेग’ मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुई पहुंच गया है और यह शनिवार (अंतरराष्ट्रीय योग दिवस) को जहाज पर योग सत्र सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेगा।

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम हिंद महासागर क्षेत्र में अभियानगत तैनाती पर मौजूद स्टेल्थ फ्रिगेट मॉरीशस राष्ट्रीय तटरक्षक बल (एनसीजी) के जहाजों और विमानों के साथ मॉरीशस के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) की संयुक्त निगरानी करेगा। मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा वह कई तरह के व्यावसायिक और सामाजिक संपर्क कार्यक्रमों में भी भाग लेगा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह यात्रा वैश्विक साझा संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा अवैध और अनियमित रूप से मछली पकड़ने से निपटने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

इस यात्रा (19-22 जून) के दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ‘‘जहाज पर संयुक्त योग सत्र’’ के साथ मनाया जाएगा, जिसमें भारतीय नौसेना, मॉरीशस एनसीजी के कर्मी और भारतीय प्रवासी सदस्य एक साथ शामिल होंगे।

भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े के ‘आईएनएस तेग’ को 27 अप्रैल 2012 को सेवा में शामिल किया गया था।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles