25.6 C
Jaipur
Friday, December 12, 2025

राजनाथ के एससीओ बैठक के लिए अगले सप्ताह चीन जाने की संभावना

Newsराजनाथ के एससीओ बैठक के लिए अगले सप्ताह चीन जाने की संभावना

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए अगले सप्ताह चीन की यात्रा पर जा सकते हैं। मामले से परिचित लोगों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सैन्य गतिरोध के चलते संबंधों में गंभीर तनाव आने के बाद यह किसी भारतीय मंत्री की पहली चीन यात्रा होगी।

सूत्रों ने बताया कि नयी दिल्ली और बीजिंग सिंह की चीन यात्रा को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं।

एससीओ रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन 25 से 27 जून तक क़िंगदाओ में आयोजित किया जाएगा।

ऐसा माना जा रहा है कि सिंह एससीओ सम्मेलन के दौरान अपने चीनी समकक्ष एडमिरल डोंग जून के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं।

चीन एससीओ के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में इस बैठक की मेजबानी कर रहा है।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles