29.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

उप्र: बुलंदशहर में एसटीएफ से मुठभेड़ में बदमाश ढेर, एक लाख रुपये का था इनाम

Newsउप्र: बुलंदशहर में एसटीएफ से मुठभेड़ में बदमाश ढेर, एक लाख रुपये का था इनाम

लखनऊ, 20 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा टीम ने शुक्रवार को बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर महानिदेशक (कानून-व्यवस्था/एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया, “मृतक बदमाश की पहचान शामली जिले के कैराना थाना क्षेत्र के इसोपुर खुरगान निवासी विनोद गड़ेरिया के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।”

उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर में डकैती के छह से अधिक मामलों में विनोद गड़ेरिया 2024 से वांछित था।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि विनोद वर्ष 2006 से ही मुजफ्फरनगर ,शामली और बागपत आदि जिलों में अपराधों को अंजाम देता आ रहा था और उसपर डकैती, हत्या और लूट के 40 से अधिक मामले दर्ज थे।

विनोद को मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने 2012 के एक मामले में सात वर्ष कैद की सजा सुनाई थी।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

See also  White Matter Advisory India P Limited (Xchange.pe) Completes STPIs' FinBlue Incubation Program, Sets Sights on Growing Its Cross Border Payments Business

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles